उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

लखनऊ,राजधानी एक्सप्रेस बसो का किराया कम किया गया….. 31.10.2023

परिवहन विभाग ने कम किया बसों का किराया.
परिवहन की बसों का 10 फीसदी किया कम किया गया.
राजधानी एक्सप्रेस बसो का किराया कम किया गया.
साधारण बसो की तुलना में राजधानी एक्सप्रेस बसो का किराया ज्यादा था.
साधारण बसों की अपेक्षा 10 प्रतिशत ज्यादा किराया लिया जा रहा था.
अब 100 किमी की यात्रा करने पर यात्रियों के 13 रुपये बचेंगे.
आज से ही इस किराये की दर होगी लागू.
जिलो से राजधानी को जोड़ने के लिए चलाई गई थी राजधानी एक्सप्रेस बसे.
सीधी सेवा होने के कारण बसो का किराया 10 प्रतिशत अधिक था.
कैसरबाग से 10 शहरों के लिए चलाई जा रही राजधानी एक्सप्रेस बसें.
किराया कम होने के बाद अब यात्रियों को मिलेगी राहत.
लखनऊ से दिल्ली का किराया पहले 832 था अब 739 होगा.
बलिया तक का किराया 685 से कम होकर 623 रुपये हुआ.
वही आजमगढ़ का किराया पहले 513 रुपये था अब 467 रुपये किया गया.
गोरखपुर का किराया 506 से 460 रुपये हुआ…

Related Articles

Back to top button