GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : महाविद्यालय में बीए, एमए, एमएससी एवं बीएससी की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 6,7 व 8 जुलाई को होगी

परसपुर (गोंडा)। महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय परसपुर में बीए, एमए, एमएससी एवं बीएससी के विभिन्न सेमेस्टरों की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति नियत समय पर अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करनी होगी। बीए छठवें सेमेस्टर भूगोल (Geography) विषय की प्रायोगिक परीक्षा 6 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। एमएससी द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर रसायन विज्ञान (Chemistry) की प्रायोगिक परीक्षा 7 जुलाई 2025 को प्रातः 9:30 बजे से आयोजित की जाएगी। बीएससी द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर गणित (Mathematics) विषय की प्रायोगिक परीक्षा 8 जुलाई 2025 को प्रातः 10 बजे से संपन्न होगी। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. वीना सिंह ने बताया कि सभी छात्र-छात्राएं प्रयोगात्मक परीक्षा के दिन अपने प्रवेश पत्र के साथ समय से महाविद्यालय में उपस्थित रहें। बिना प्रवेश पत्र या विलंब से पहुंचने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जाएगा। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. हरेंद्र सिंह यादव ने दी है।

Related Articles

Back to top button