GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : मुथूट फाइनेंस का उत्कृष्ट प्रयास: अतुल्य विकास फाउंडेशन को 55 डेस्क बेंच भेंट

कर्नलगंज गोंडा के पंडित पुरवा उल्लहा स्थित अतुल्य विकास फाउंडेशन को 3 अक्टूबर, गुरुवार को मुथूट फाइनेंस की CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) पहल के तहत 55 डेस्क बेंच प्रदान किए गए। इस योगदान के माध्यम से मुथूट फाइनेंस शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और छात्रों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

डेस्क बेंचेस को मुथूट फाइनेंस के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक, लखनऊ के श्री अनिल कुमार द्वारा, प्रोजेक्ट मैनेजर श्री दीपक राजपूत और स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अखिल मिश्रा को सौंपा गया। इस कार्यक्रम में गोंडा शाखा के JRE श्री संजय शुक्ला और दिल्ली से CSR सहायक प्रबंधक श्री विवेक कुमार चौबे भी उपस्थित रहे। शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति ने इस अवसर को और खास बना दिया।

अतुल्य विकास फाउंडेशन के संस्थापक श्री नरेंद्र शर्मा और मानव शर्मा ने मुथूट फाइनेंस के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि यह दूसरा मौका है जब मुथूट फाइनेंस ने उनके संस्थान को सहयोग दिया है। इस सहयोग को उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम बताया।

मुथूट फाइनेंस की इस पहल से बच्चों में नया उत्साह देखने को मिला है। यह योगदान न केवल शिक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रहा है, बल्कि छात्रों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने में भी मददगार साबित हो रहा है। यह पहल समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Back to top button