Https://www.shekharnews.com
===============================
1 )पाली कभी पाला नहीं बदलता, राजस्थान में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी,राजस्थान में दंगों और आतंकी मानसिकता वालों के हौसले बुलंद,
2) घमंडिया गठबंधन महिला विरोधी, जादूगर हार से बौखलाए’, राजस्थान में बोले पीएम मोदी, सनातन पर भी दिया बयान
3 )भारत 21वीं सदी में जिस ऊंचाई पर होगा उसमें राजस्थान की भूमिका बहुत बड़ी होगी। इसलिए राजस्थान में ऐसी सरकार होनी जरूरी है जो राजस्थान को सर्वोच्च प्राथमिकता दे। राजस्थान में जो कांग्रेस सरकार रही, उसने अपने लोगों को विकास में और पीछे धकेल दिया।
4 )सभा का आयोजन छोटा पड़ गया, उसके लिए मैं आपकी क्षमा चाहता हूं।और बड़े धैर्य के साथ सभा को सुन रहे हैं। जो ताप में तप रहे हैं उनको मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि ये ताप आपकी तपस्या को कभी भी बेकार नहीं जाने दूंगा। मैं विकास करके उसे लौटाऊंगा। आपके लिए कल्याण योजनाएं लेकर आऊंगा और आपकी ये तपस्या, मैं प्यार से उसकी कीमत चुकाऊंगा
5) प्रियंका बोलीं- राजस्थान में भाजपा हिट विकेट है, मोदीजी पूरे राजस्थान में दूरबीन से मुख्यमंत्री के लिए उम्मीदवार ढूंढ रहे
6 )कांग्रेस ने सोमवार को केंद्र सरकार के इस दावे की आलोचना की कि भारत की जीडीपी चार ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है, यह दावा पूरी तरह से फर्जी है, जिसका उद्देश्य अधिक उत्साह पैदा करना और चापलूसी और हेडलाइन प्रबंधन का प्रयास है।
7) जयराम रमेश ने कहा, “कल दोपहर 2.45 बजे से शाम 6.45 बजे के बीच, जब पूरा देश क्रिकेट मैच देखने में मशगूल था, तब राजस्थान और तेलंगाना के वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और साथ ही प्रधानमंत्री के सबसे चहेते कारोबारी समेत मोदी सरकार के कई धुरंधरों ने ट्वीट किया कि भारत की जीडीपी का साइज पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया।
8) रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त…22 जनवरी को 12.20 बजे, 48 मिनट का अभिजीत मुहूर्त, PM नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मौजूद रहेंगे
9 )चंद्रबाबू नायडू को स्किल डेवलपमेंट केस में बड़ी राहत, आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने दी रेगुलर बेल
10) तीन साल तक क्या करते रहे? सुप्रीम कोर्ट ने बिल लटकाने पर पंजाब के बाद तमिलनाडु के गवर्नर से किए तीखे सवाल
11 )जीत का ऐसा भरोसा! मध्यप्रदेश में तो कांग्रेस ‘अफसरों पर ऐक्शन’ वाली लिस्ट बनाने लगी
12) वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद इंडियन ड्रेसिंग रूम में गए PM नरेंद्र मोदी, बढ़ाया हौसला,
13) वानखेड़े में खेले होते तो शायद जीत जाते; वर्ल्ड कप फाइनल में रोहित ब्रिगेड की हार पर संजय राउत का भी छलका दर्द
14) मिचेल मार्श ने तोड़ी मर्यादा की दीवार, वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखकर खिंचवाई फोटो; जमकर हुए ट्रोल
15) ड्रेसिंग रूम में अपने आंसुओं को नहीं छिपा पाए खिलाड़ी, कोच राहुल द्रविड़ ने बताई दास्तां,ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को रोते टूटते देख टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने इस बात जिक्र प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी किया।
16 )ICC ने 2023 वर्ल्ड कप की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का किया एलान, चैंपियन कप्तान को नहीं मिली जगह; भारत के 6 खिलाड़ी शामिल
17 )46 दिन के वर्ल्ड कप में 45 दिन भारत के, फाइनल भले ही हारे, बैटिंग में विराट-रोहित टॉप पर; शमी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए
18 )मामुली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर
==============================