अयोध्याउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें…. 14.02.2024

Https://www.shekharnews.com 

===============================14/2/2024

1. पीएम मोदी बोले- ऐसी सरकारों की जरूरत जो भ्रष्टाचार न करें, अंतरराष्ट्रीय कानूनों को मानें, जनता के जीवन में कम दखल दें

2. हिंदू मंदिर के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी बोले- हम सब एक परिवार, विश्व को साथ लेकर चलने वालों की जरूरत

3. पीएम मोदी ने कहा कि आज जब हम अपने देश में बदलाव कर रहे हैं तो क्या ग्लोबल गवर्नेंस इंस्टीट्यूशंस में भी सुधार नहीं होना चाहिए? हमें विकासशील दुनिया की चिंताओं और भागीदारी को बढ़ावा देना होगा। हमें जरूरतमंद देशों की मदद करनी होगी

4. यह मंदिर 27 एकड़ में बना है।इस मंदिर की ऊंचाई 108 फुट है।मंदिर का निर्माण राजस्थान के गुलाबी पत्थरों से किया गया।

5. शंभू बॉर्डर पर फिर किसान और पुलिस आमने-सामने, प्रदर्शनकारी बोले- पुलिस ने असली गोलियां चलाईं, पंजाब-हरियाणा बॉर्डर को पाकिस्तान सीमा बना दिया

6. अब रेलवे ट्रैक भी जाम करेंगे किसान, मान नहीं रहे आंदोलनकारी, शंभू सीमा पर दागे जा रहे आंसू गैस के गोले

7. उपराष्ट्रपति बोले- अब पद्म पुरस्कार में पारदर्शिता आई, ये लोगों का अवॉर्ड बने, एक वक्त वो था जब इनमें इवेंट मैनेजमेंट और सरपरस्ती शामिल होती थी

8.सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन किया, राहुल-प्रियंका भी रहे मौजूद; डोटासरा बोले-राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने पूरा जोर लगा देंगे

9.BJP के 7 राज्यसभा कैंडिडेट का नामांकन, सुधांशु त्रिवेदी का I.N.D.I.A. पर तंज-उनकी देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी

10.गांधी परिवार ने UP से बांध लिया बस्ता, पता है 80 में जीरो आएगा; सोनिया के राज्यसभा जाने पर BJP का तंज

11.दो दिन के भाजपाई अशोक चव्हाण को भी मिला राज्यसभा टिकट,कल सदस्यता, आज राज्यसभा की सीट… बीजेपी ने अशोक चव्हाण को दे दिया पार्टी बदलने का इनाम,गुजरात से जेपी नड्डा को मिली उम्मीदवारी

12.मिलिंद देवड़ा को मिला गिफ्ट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने बनाया राज्यसभा का उम्मीदवार

13.लाल बहादुर शास्त्री के पोते ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, बीजेपी में हुए शामिल

14.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किए मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में दर्शन, पूजा अर्चना की

15. राजस्थान के बड़े होटल और बजरी कारोबारी पर छापेमारी, जयपुर, उदयपुर के कई ठिकानों पर पहुंची ED की टीमें; बिजनेसमैन गायब, सर्च जारी

16. शेयर बाजार बड़ी गिरावट के बाद बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 71,800 के पार-निफ्टी 21800 के ऊपर बंद
*==========================*

Related Articles

Back to top button