गोंडा : पीएम किसान सम्मान निधि के लिए शिविर लगाकर त्रुटियों में किया गया सुधार , किए गए नए आवेदन
गोण्डा : जनपद गोंडा के विकासखंड परसपुर के सहायक विकास अधिकारी कृषि अनूप सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत संपूर्ण संत्रप्तिकरण अभियान के अंतर्गत विकासखंड परसपुर के ग्राम पंचायत लोहंगपुर में कृषि विभाग से रोहित सिंह, पसका में निर्भय तिवारी,ग्राम पंचायत भौरीगंज में विपुल सिंह,खरगुपुर में श्रीराम राजवंशी के नेतृत्व शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम पंचायत लोहंगपुर में 107,खरगूपुर में 85,भौरीगंज में 82 व ग्रामपंचायत पसका में 78 त्रुटियों सहित 352 किसानों के सम्माननिधि में आ रही त्रुटियों में सुधार किया गया ,
शिविर में किसानों की किसान सम्मान निधि जो किसी त्रुटि के कारण रुक गई थी उन त्रुटियों का मौके पर ही सुधार किया गया।
इन त्रुटियों में बैंक खाते में आधार सीड करना, ई के वाई सी अपडेट करना, भूलेख का अंकन करना एवम नए किसानों को उनकी भूमि की वरासत के आधार पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जोड़ने का कार्य किया गया। इस अवसर पर उक्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान ,पंचायत सहायक,रोजगार सेवक डाक कर्मी व राजस्व कर्मी उपस्थित रहे ।