गोंडा : दामाद समेत आठ लोगों पर पुश्तैनी मकान पर धोखे से बैनामा कराने और कब्जे का आरोप

परसपुर (गोंडा)। परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कटैला निवासी श्रीमती अलीमा पत्नी अकरम खां ने अपने दामाद व अन्य लोगों पर धोखाधड़ी, धमकी और पुश्तैनी मकान पर जबरन कब्जा करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत के अनुसार, प्रार्थिनी का पुश्तैनी मकान उनके पिता घूरे खां द्वारा बनवाया गया था। आरोप है कि प्रार्थिनी का दामाद नान्हू पुत्र अय्यूब निवासी बेलहरी, थाना करनैलगंज ने अपने साथियों अब्दुल मुतालिब पुत्र अज्जन (बेलहरी), सलीम खां पुत्र इस्लाम खां, राजिया पत्नी सलीम खां (निवासी कटैला, परसपुर) तथा चार अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर सुनियोजित षड्यंत्र के तहत 29 अगस्त 2024 को सब रजिस्ट्री कार्यालय करनैलगंज में मकान का फर्जी बैनामा श्रीमती राजिया के नाम करा लिया। चार माह पूर्व जब सलीम खां अन्य चार लोगों के साथ मकान पर कब्जा करने पहुंचा, तब प्रार्थिनी को पूरे मामले की जानकारी हुई। विरोध करने पर प्रार्थिनी और उसकी बहू को जान से मारने की धमकी दी गई। जब वे शिकायत के लिए निकलीं तो रास्ते में गाड़ाबंदी कर उन्हें रोका गया। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि प्रार्थिनी अलीमा पत्नी अकरम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।