GONDA

गोंडा : मिशन दीक्षा के तहत नौनिहालों को एजुकेशन किट का किया गया वितरण

गोण्डा : जनपद गोंडा के इंटियाथोक में मिस्ट्री एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा संचालित मिशन दीक्षा के तहत मंगलवार को शिक्षा क्षेत्र इंटियाथोक के ग्रामसभा विशुनपुर तिवारी के रमगढ़िया गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को एजुकेशन किट वितरित किया गया एवं बच्चों से पूछे गए प्रश्नों के अत्यधिक उत्तर देने वाले बच्चों को दीवाल घड़ी देकर पुरष्कृत करके लगातार एक माह से चल रहे इस कार्यक्रम का समापन किया गया! संस्था के अध्यक्ष/निर्देशक इं हनुमत भाई पटेल ने बताया की यह कार्यक्रम 01 जुलाई 2023 से पुनः प्रारंभ होगा इस कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष राघवराम वर्मा,राधिका वर्मा(बी.डी.सी.),शिवराम,प्रमोद एवं ग्राम प्रधान तारावती देवी आदि लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button