GONDAउत्तरप्रदेशउमरी बेगमगंजकरनैलगंज परसपुरतरबगंज गोंडालखनऊ
Trending

गोंडा : कलश एवं प्रतिमा स्थापना के साथ शुरू हुआ दुर्गा पूजा महोत्सव , नवरात्रि के पहले दिन की गई शैलपुत्री की पूजा आराधना

परसपुर गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र के कई स्थलों पर बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक नवरात्रि पर्व के अवसर पर दुर्गा पूजा महोत्सव आयोजित किया गया है इस बार शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक रहेगी जिसमें 9 दिनों तक मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है इस बार शारदीय नवरात्रि पूरे 9 दिनों तक रहेगा नवरात्रि के पहले दिन शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना करते हुए मां के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा आराधना की गई परसपुर कस्बा के आदर्श नगर , कटरा भवानी मंदिर , आटा ,मौर्य नगर , मोहना चरहुंआ, लोहंगपुर , छतौनी (रामहेत पुरवा), त्यौरासी, मलांव, प्योली (दक्षिण पुरवा) समेत विभिन्न गांव में प्रतिमा स्थापित की गई है पंडाल को रंग-बिरंगे झालरों से सजाया गया है । जय माता दी के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा।
हिंदू पंचांग तिथि के अनुसार इस वर्ष आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 15 अक्टूबर से नवरात्रि प्रारंभ हुआ है शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 9 दिनों तक मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है नवरात्रि के पहले दिन रविवार को शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना करते हुए मां के पहले स्वरूप शैलपुत्री की आराधना की गई। इस वर्ष शारदीय नवरात्रि पर देवी दुर्गा का पृथ्वी पर आगमन हाथी की सवारी के साथ हुआ है पंडित नागेश्वर नाथ शुक्ला ने बताया कि नवरात्रि के अवसर पर दुर्गा उपासना , पूजा उपवास और मंत्रों के जाप का विशेष महत्व होता है।

Related Articles

Back to top button