GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : भीषण ठंड के चलते जनपद गोंडा में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल दो दिन बंद


परसपुर / गोंडा : जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में दो दिन का अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के आदेश पर 29 और 30 दिसंबर को जनपद के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से संचालित विद्यालय बंद रहेंगे। यह निर्णय बच्चों को ठंड से होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हालांकि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मियों को विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय कार्य निपटाने के निर्देश दिए गए हैं। अनुपस्थिति पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई विद्यालय संचालक आदेश के बावजूद विद्यालय खोलता पाया गया तो जांच के बाद उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवकाश के दौरान यदि कोई विद्यालय खुला मिला और बच्चों को विद्यालय बुलाया गया तो संबंधित विद्यालय संचालकों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button