GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टाइफाइड की जांच न होने से मरीज बाहर से जांच कराने को हो रहे मजबूर

परसपुर गोण्डा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ लवकेश शुक्ला ने बताया कि सीएचसी पर विडाल(टाईफाईड),की जांच किट की अनुपलब्धता के कारण नही हो पा रही है वही एटीएम हेल्थ मशीन कार्यरत है। वही कमरे की मरम्मत कार्य के कारण एक्सरे की जांच अभी स्थगित है।जबकि सीएचसी पर डेंगू, मलेरिया, सीवीसी, हीमोग्लोबिन, शुगर, यूरिन, एचआईवी व बलगम की जांच हो रही है। सीएचसी पर एलएफटी व केएफटी की जांच नही होने से मरीजो को असुविधा हो रही है । एलएफटी (लिवर फंक्शन टेस्ट) केएफटी (किडनी फंक्शन टेस्ट) के जांच न हो पाने का क्या कारण है यह सवाल है परसपुर अधीक्षक डॉ लवकेश शुक्ला का चुप्पी साध गए कोई जबाब नही दिए । मरीजों को बाहर से जांच करवाने में परेशानी झेलनी पड़ती है जांच की फीस भी बाहर महंगी पड़ती है। इस पर स्वास्थ्य विभाग का ध्यान नहीं पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button