GONDAकरनैलगंज परसपुर

गोंडा : वार्ड नंबर 6 में समुचित जल निकासी , इंटरलॉकिंग और नाली का निर्माण न होने से राहगीर परेशान , सड़कों पर भरा रहता पानी

परसपुर गोंडा: नगर पंचायत परसपुर के राजा टोला वार्ड नंबर 6 में लगभग 300 मीटर तक नगर पंचायत परसपुर के जिम्मेदार अधिकारियों और प्रतिनिधि द्वारा नाली और इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य अभी तक नहीं कराया गया है । वार्ड नंबर 6 में कुछ नाली अधूरी बनी है जल का सही निकासी न होने के कारण नाली का पानी सड़कों पर भरा रहता है जिससे राहगीर आवागमन करने के लिए मजबूर हो जाते है ।

कुछ दिन पहले इंटरलॉकिंग के लिए नगर पंचायत द्वारा नाप जोख की गई थी जिसका अभी तक कोई पता नहीं है बरसात के समय में कुछ लोगों के दरवाजे के सामने जलभराव और कीचड़ रहता है । लोगों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जब कि नगर पंचायत का चुनाव 5 वर्ष बीत गया और दूसरा चुनाव भी नगर पंचायत का हो गया लेकिन वार्ड नंबर 6 पहले की तरह आज भी वैसे है । न इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण हुआ न नाली का और न ही समुचित जल निकासी का अभी तक नगर पंचायत परसपुर में सभी वार्डों के नालियों में कोई सही दवा का छिड़काव नही किया गया है मच्छरों के प्रकोप से लोग परेशान हो चुके हैं केवल नगर पंचायत परसपुर में धुंए का इस्तेमाल किया जा रहा है । इस दवा के छिड़काव से मच्छर भी नही भागते हैं । .जिम्मेदार अधिकारी और प्रतिनिधि चुप बैठे हैं ।

नगर पंचायत परसपुर वार्ड नंबर 6 का मामला

1- नगर पंचायत परसपुर में चुनाव के वादे फेल

2- लगभग 300 मीटर तक इंटरलॉकिंग और नाली का निर्माण अधूरा

3- वार्ड नंबर 6 में जल निकासी न होने से नाली का निर्माण कार्य अधूरा

4 – नाली का पानी सड़कों पर भरा रहता है लोगों को आवागमन में परेशानी , दरवाजे पर भरा रहता नाली का पानी , दवा का सही ढंग से छिड़काव न होने से मच्छरों के प्रकोप से नगरवासी परेशान

6- दवा का सही ढंग से छिड़काव न होने से मच्छरों के प्रकोप से बीमारी फैलने की आशंका

7 – पांच वर्ष , पांच महीने चुनाव के बीत गए इंटरलॉकिंग सड़क और नाली का कार्य अधूरा

Related Articles

Back to top button