GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending
गोंडा : शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में तीन दिन का अवकाश घोषित


परसपुर (गोण्डा) : जिले में लगातार बढ़ रही शीतलहर और अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी गोंडा प्रियंका निरंजन ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार जनपद में संचालित परिषदीय, सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त, सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड सहित सभी बोर्डों के विद्यालयों में 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा। हालांकि इस अवधि में शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय कार्य करने होंगे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान अपार आईडी सृजन, एमबीयू, विद्यालयवार स्कूल प्रोफाइल सर्टिफिकेशन सहित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) से जुड़े कार्य पूर्ववत चलते रहेंगे। आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।



