
फर्जीवाड़ा करने वालों पर पारा पुलिस मेहरबान,
जालसाज गरीबों की गाढ़ी कमाई लेकर पकड़ा रहे फर्जी कागजात,
फर्जीवाड़ा में शामिल लोग सत्ता पक्ष कै परिवेश धारण कर अधिकारियों के कर रहे गुमराह,
अधिकारियों को गुमराह कर आरोपित पुलिस पर बनाते है दबाव,
ठगी का गिरोग पारा में सक्रिय,
फर्जीवाड़े में शामिल आधा दर्जन लोगों पर है कई मुकदमें ,
आरोपित पुलिस की मिलीभगत से कहीं नाम निकलवाना, तो कहीं दर्ज मुकदमें एफआर लगवाने का कर रहे काम,
हाल ही में पुलिस ने फर्जीवाड़े में शामिल महिला को गिरफ्तार कर भेजा था जेल,
पुलिस नहीं कर पाई पूरे गैंग का पर्दाफास,
सत्ता पक्ष का नाम और हुलिया बनाकर जालसाज कर रहा ठगी,