डॉ.भारतभूषण पाण्डेय अखिल भारतीय जनसंघ के पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गये… जनसंघ

डॉ.भारतभूषण पाण्डेय अखिल भारतीय जनसंघ के पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गये… जनसंघ

मीरजापुर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मे बीते माह 28-29 जनवरी को अखिल भारतीय जनसंघ की बैठक में जनसंघ नेताओं ने पुनः डॉ. भारतभूषण पाण्डेय को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व सम्मति से चुन लिया तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए के.एन.वशुदेवाचर्य,गोपाल भाई पटेल, सुधाकर चौधरी,देश कुमार कौशिक एवं श्रीमती रजनी दुबे एंव साथ ही राकेश कौल गुरखा को राष्ट्रीय महासचिव तथा सचिव के लिए बी.के रमन्ना रेड्डी,दिनेश जिंदल, संतोष तिवारी एवं जगदीश शास्त्री के नाम की घोषणा हुई। कोषाध्यक्ष के लिए अनिल शर्मा भारद्वाज के नाम की घोषणा की गयी। सभी पदाधिकारियों ने अपने पद के अनुसार कार्य करने की सपथ ली व ज्ञात हो कि यह अखिल भारतीय जनसंघ वही है जो को 1951 में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं प्रो.बलराज मधोक व उनके साथियों द्वारा स्थापित किया गया था जो कि 1979 में जनसंघ के संस्थापक सदस्य प्रो.बलराज मधोक ने दिल्ली के राम लीला मैदान में भारतीय जनसंघ से जुड़े हुए नेताओं एवं कार्यकर्तायों के साथ मिलकर भारतीय जनसंघ का पुनर्गठन किया और अखिल भारतीय जनसंघ के नाम से प्रचलित हुआ जिसमे प्रो.बलराज मधोक जी अध्यक्ष चुने गए थे।तब से यह राजनीतिक संगठन कार्य कर रहा है। व 2016 में प्रो.बलराज मधोक का स्वर्गवास होने के बाद 2017 में उनके सबसे करीबी डॉ.भारतभूषण पाण्डेय को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था ।इस बार फिर उन्हें ही सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।इसी अवसर पर तमाम कार्यकर्तायों के बीच जनसंघ नेता पंकज श्रीवास्तव के अनुमोदन पर मनोज श्रीवास्तव को प्रयागराज महानगर का अध्यक्ष चुना गया।
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने एक दूसरे को हार्दिक बधाई दिया।
ब्यूरो प्रमुख निर्मल दुबे – 7518211918