उत्तरप्रदेशजिला मिर्जापुर
Trending

भू माफियाओं का दबदबा, हरिजन एक्ट लगाने की मिल रही है धमकी

भू माफियाओं का दबदबा, हरिजन एक्ट लगाने की मिल रही है धमकी

मिर्ज़ापुर/ नारायणपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्रामसभा बैकुंठपुर में कुछ परिवार का हाल ऐसा है कि वह बेघर होने की कगार पर है मामला बैकुंठपुर हरिजन बस्ती से जुड़ा हुआ है जहां पर लगभग 80 वर्षों से काबीज लोगों के साथ भू माफियाओं का दबदबा चल रहा है यही नहीं मारपीट गाली-गलौज सुबह-शाम रहने वाले व्यक्तियों का जीना मुहाल हो गया है घर की महिलाएं भी डरी और सहमी हुई देखने को मिल रही है छन्नूलाल हरिजन से रजिस्ट्री कराई हुई

जमीनों पर काबीज पीड़ित दिनेश चौरसिया, अशोक, विनोद, दिलीप, माया शंकर,लालचंद प्रसाद ,विजय कुमार, दयाशंकर, सुजीत कुमार सिंह ,प्रेम ,अरुण कुमार, विद्या चौरसिया ,आराधना चौरसिया, संतला देवी ,मकबूल ,नेहरू महमूद ,रामविलास गुप्ता ,लालजी, राम जी के साथ-साथ दो अंधे व्यक्ति महबूब उर्फ मुदानी, अरुण कुमार के साथ भी यह घटना घट रही है वही पीड़ितों ने बताया कि हम अपनी जमीन पर लगभग 80 सालों से काबिज है हमारे दादा परदादा जमीन छन्नूलाल से खरीदी थी आज स्थिति यह है कि छन्नूलाल के पोते मोतीलाल उस जमीन को मंगला प्रसाद नामक हरिजन को पुनः बेच करके हमारे घरों को नोटिस भिजवा कर घर खाली करने की धमकी दे रहा है यही नहीं घर न खाली करने की स्थिति पर एससी एसटी एक्ट में फंसाने, गुंडों से मारपीट कर घर खाली करवाने की धमकी मिल रही है वही पीड़ित वर्ग ने बताया कि चुन्नीलाल बाबूलाल यह दो छन्नूलाल के बेटे हैं बाबूलाल के पास कोई संतान नहीं थी बाबूलाल और चुन्नीलाल ने 7बिस्वा18 धूर में से आठ बिस्वा 13 धुर जमीन बेच दी पहले से ही जमीनों में धांधली हो ही रही थी कि बाबूलाल के मरने के बाद चुन्नीलाल व बाबूलाल की जमीन को दोबारा मोतीलाल जो कि चुन्नीलाल का लड़का है जालसाजी कर अवैध तरीके से मंगला प्रसाद पुत्र रामनरेश निवासी शेरपुर विशेश्वर पुर चुनार मिर्ज़ापुर को बेच दिया वही मंगला प्रसाद दबंग और अड़ियल प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो बार-बार लोगों को यह एस सी एस टी लगाने की धमकी देना, मारपीट करना, उसका पेसा बन गया है वही मंगला प्रसाद का साथी जय प्रकाश गुप्ता उर्फ भोला गुप्ता इस भूमाफिया के खेल में शामिल है भोला गुप्ता भी बार-बार लोगों को जमीन खाली करने, मकान खाली करने की धमकी देता रहता है मजे की बात यह है कि मंगला प्रसाद जो जमीन का दस्तावेज प्रस्तुत कर रहा है उसमें सभी जमीने परती दिखाई जा रही है लेकिन आज 80 सालों से लोग यहां काबीज है सब के मकान बने हुए हैं सभी के मकान नंबर बिजली का बिल आदि दस्तावेज देखा जा सकता है वही पीड़ित वर्गों ने शासन से गुहार लगाया है कि हम लोगों को ऐसे भू माफियाओं से, दबंग किस्म के लोगों से एस सी एस टी जो कि संविधान ने सुरक्षा के रूप में दिया है उसको असलहे के रूप में प्रयोग करने वाले व्यक्तियों से बचाते हुए उनके ऊपर कठोर कार्यवाही करें और स्थलीय निरीक्षण करते हुए हम सबको सुख चैन की जिंदगी जीने दे।

मिर्जापुर से ब्यूरो प्रमुख निर्मल दुबे – 7518211918

Related Articles

Back to top button