गोंडा : रात्रिकालीन ड्यूटी में होमगार्ड जवानों के साथ साथ पुलिस के जवानों की भी ड्यूटी लगाने की मांग की – डी एन सिंह

परसपुर गोंडा: परसपुर नगर क्षेत्र के चौराहों पर एवं परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बैंकों में व इस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था होमगार्डों के भरोसे चल रही है आपको अक्सर परसपुर थाना अंतर्गत आने वाले बैंकों में अकेला होमगार्ड डण्डा लिए हुए देखने को मिलते होंगे इसी तरह प्रमुख चौराहों व बाजारों में भी होमगार्ड ही डण्डा पटकते नज़र आते हैं परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बैंकों चौराहों सहित बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था धारी होमगार्डों के भरोसे चल रही है अपवाद में ही कहीं आपको पुलिस के जवान नज़र आ जाए हां बैंकों की चेकिंग में पुलिस का गश्ती दल जरुर दिखाई देता है बैंकों सहित चौराहों व बाजारों में होमगार्ड जवानों के साथ पुलिस के सशस्त्र जवानों की भी ड्यूटी लगाने व सुरक्षा व्यवस्था में परिवर्तन करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता डी एन सिंह ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा को पत्र लिखकर मांग किया है पुलिस अधीक्षक को भेजे गए पत्र में लिखा है कि रात्रिकालीन ड्यूटी में होमगार्ड जवानों के साथ साथ पुलिस के जवानों की भी ड्यूटी लगाने की मांग की है जिससे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे ।