GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : बेलसर रोड पर नाले के निर्माण में भारी गड़बड़ी, डीएम से जांच की मांग

परसपुर (गोंडा)। परसपुर नगर पंचायत क्षेत्र में बेलसर मार्ग किनारे हो रहे नाला निर्माण कार्य में भारी अनियमितता को लेकर नगरवासियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय नागरिकों ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए निर्माण कार्य को तत्काल रोकने और जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। नगरवासियों का आरोप है कि करीब दो माह से यह निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन शुरुआत से ही इसमें घटिया सामग्री और मानकविहीन निर्माण को लेकर सवाल उठ रहे हैं। दीवार की मोटाई, छत की मजबूती, गहराई और चौड़ाई जैसे तमाम पहलुओं को दरकिनार कर मनमाने ढंग से नाला खोदा और बनाया जा रहा है, जो टेढ़े-मेढ़े आकार में तैयार किया जा रहा है। पूर्व में प्रशासन ने इसी मार्ग पर अतिक्रमण चिह्नित कर हटाने के निर्देश भी दिए थे, लेकिन उसके बाद भी निर्माण बिना समुचित पैमाइश और स्तर निर्धारण के जारी है। स्थानीय समाजसेवियों राम मगन गोस्वामी, अमिताभ सिंह, जितेंद्र सिंह, शिवश्याम शर्मा, अरविंद मौर्या, पिंटू मौर्या और अमित कुमार सहित अन्य लोगों ने आरोप लगाया है कि लाखों रुपये की लागत से बनने वाला यह नाला नगर की जलनिकासी की समस्या का समाधान करने के बजाय आने वाले समय में एक और सिरदर्द बन सकता है। उन्होंने कहा कि कार्य में लूट-खसोट की पूरी छूट दी जा रही है, विभागीय अफसर चुप्पी साधे हुए हैं और ठेकेदार मनमानी पर उतर आया है। नगरवासियों ने मांग की है कि डीएम स्वयं मामले को संज्ञान में लेते हुए किसी सक्षम अधिकारी से जांच कराकर न सिर्फ कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित कराएं, बल्कि जिम्मेदार ठेकेदार व अधिकारियों पर भी कठोर कार्रवाई करें।

Related Articles

Back to top button