GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : भूमाफियाओं के खातों और बैनामों की जांच की मांग, डीएम को सौंपा गया पत्र

परसपुर (गोंडा)। परसपुर कस्बे में भूमाफियाओं की संदिग्ध गतिविधियों को लेकर व्यापारी संघर्ष समिति सक्रिय हो गई है। समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर भूमाफिया के बैंक खातों और बीते पांच वर्षों में कराए गए सभी बैनामों की उच्चस्तरीय टीम से जांच कराए जाने की मांग की है।

व्यापारी संघर्ष समिति के अरुण कुमार सिंह, दिग्विजय सिंह, अंकित रस्तोगी, विजय चौरसिया, घनश्याम गुप्ता और दीपक रस्तोगी ने आरोप लगाया कि भूमाफिया बेखौफ होकर काम कर रहे हैं और प्रशासनिक उदासीनता के कारण उनका नेटवर्क लगातार फैलता जा रहा है।

फर्जी रिपोर्ट से गंभीर आरोप दबाए गए

समिति ने कहा कि आईजीआरएस पर की गई शिकायत में परसपुर थाने से फर्जी गवाह के आधार पर फर्जी रिपोर्ट लगाकर पूरे मामले को दबा दिया गया और पोर्टल को लॉक कर दिया गया जिससे शिकायतकर्ता दुबारा शिकायत पोर्टल के माध्यम से न कर सकें । इसके साथ ही बाराबंकी जिले के एक तस्कर के खाते में विदेश से संदिग्ध धन आने की बात भी सामने आई है, जो जांच का विषय है।

कर्नलगंज तहसील में हुए बैनामों की हो निष्पक्ष जांच

पदाधिकारियों ने आशंका जताई कि भूमाफिया के सहयोगी परसपुर में सक्रिय हैं और फर्जी कागजों के सहारे जमीन के बैनामे कराए जा रहे हैं। विशेष रूप से कर्नलगंज तहसील में कराए गए बैनामों की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

Related Articles

Back to top button