उत्तरप्रदेश
Trending

लखनऊ जिला विद्यालय निरीक्षक (1 एव 2) को जिला संगठन, माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रेषित किया ज्ञापन।

नीरज मिश्रा
. 🌹 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ🌹
जनपद, लखनऊ
कार्यालय- उदयाचल (क्वींस कालेज
कैम्पस), वालाकदर रोड, लखनऊ।
🌹 जिला विद्यालय निरीक्षक (1 एव 2) को जिला संगठन ने प्रेषित किया ज्ञापन।
🌷 जनपद के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की पदोन्नतियों के संबंध में शासन एवं शिक्षा निदेशक के पत्र के अनुपालन में पदोन्नतियां किए जाने के लिए भी जिला संगठन द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को लिखा गया पत्र।
👉 खालसा इंटर कॉलेज के प्रबंधक द्वारा अवकाश के दिनों में भी विद्यालय खोलने के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक को जिला संगठन की ओर से लिखा गया पत्र कार्यवाही किए जाने की मांग।
👉 जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ जिला संगठन के पदाधिकारियों द्वारा शीघ्र की जाएगी समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा।
👉 ज्ञापन की प्रमुख मांगों में सिटिजन चार्टर को प्रभावी ढंग से लागू किया जाना, विशेष अभियान चलाकर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अवशेषों की अनुमन्यता एवं भुगतान, एनपीएस शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के खातों को अपडेट कराया जाना, वर्ष 2006 से वर्ष 2015 के बीच 30 जून को सेवानिवृत होने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को विशेष अभियान चला कर एक नोशनल वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाना, जनपद के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के जीपीएफ लेजर की चेकिंग करा कर लेखा पर्ची निर्गत किया जाना आदि के साथ ही व्यक्तिगत समस्याएं भी सम्मिलित हैं।

     *डा. आर.पी. मिश्र-* प्रादेशिक उपाध्यक्ष/प्रवक्ता एवं संरक्षक, लखनऊ, *डा. आर.के. त्रिवेदी-* प्रदेशीय मंत्री, *अनिल शर्मा-* जिलाध्यक्ष, *महेश चंद्र-* जिलामंत्री, *आर.पी. सिंह-* कोषाध्यक्ष *आलोक पाठक-* आय-व्यय निरीक्षक, *डा. मीता श्रीवास्तव-* सदस्य राज्य कार्यकारिणी।

Related Articles

Back to top button