उत्तरप्रदेशगाज़ियाबाद
Trending

जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा आईएएस की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों व ई—आफिस प्रणाली के सम्बंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न…. 03.02.2025

जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा आईएएस की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों व ई—आॅफिस प्रणाली के सम्बंध में समीक्षा बैठक आहूत

हर कार्य एवं लक्ष्य को आपसी समन्वय बनाते हुए उत्कृष्ट तरीके से पूर्ण किया जाएं: जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा आईएएस

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा आईएएस की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों व ई—आॅफिस प्रणाली के सम्बंध में समीक्षा बैठक आहूत हुई।
बैठक दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद के सभी एसडीएम, तहसीलदार कोर्ट में 5 वर्ष से अधिक, 3 से 5 वर्ष, 1 से 3 वर्ष, निर्विवाद विरासत, अंश निर्धारण, ई—परवाना आदि से सम्बंधित वादों को निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही तालाब, चारागाह, पट्टे आदि के पूर्ण विवरण सहित आख्या प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने जनपद में 30 वर्ष पुराने वृक्षारोपण के पट्टों की जांच करते हुए निरीक्षण करने के निर्देश दिये, साथ ही उसकी रिर्पोट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। जनपद में तालाबों की जांच करने हेतु भी निर्देश दिये।
उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपनी मेज पर अपना नाम व पदनाम की प्लेट लगाये और अपनी मेज पर ही अपने कार्य की सूची भी रखें, जिससे यह ज्ञात रहे कि आपके पटल पर क्या दायित्व हैं। उन्होने कहा कि ई—आॅफिस कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाएं। फरवरी अंत तक सभी कार्य ई—आॅफिस प्रणाली से ही किया जाएं। इस सम्बंध में अधिकारी/कर्मचारी को यदि प्रशिक्षण की आवश्यकता है तो उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएं। उन्होने कहा कि जन शिकायत, आईजीआरएस, आॅफिस कार्यों के रजिस्टर बनाएं जाएं और इसके साथ ही मास्टर रजिस्टर भी तैयार किया जाए। कार्य को उत्कृष्ट तरीके से पूर्ण करने हेतु सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों के साथ निरंतर समन्वय बनाते हुए उनका दिशा—निर्दे​शन करें। अपनी अधीनस्थ कर्मचारियों की ​समस्याओं के निराकरण के लिए माह में एक बार मीटिंग की जाएं। जन शिकायतों के निरस्तारण के उपरांन्त फीडबैक ली जाएं एवं यदि फीडबैक असन्तुष्ट पूर्ण प्राप्त हो रहा हो तो उस शिकायत का पुन: गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। हम सभी एक परिवार हैं, अत: समन्वय बनाते हुए हर कार्य को बेहतर तरीके से पूर्ण किया जाएं।
बैठक में एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, एडीएम एफ/आर श्री सौरभ भट्ट, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.सन्तोष कुमार उपाध्याय सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं कलेक्ट्रेट स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button