जिला मिर्जापुर
Trending

रेणुका गौतम को जिलाधिकारी ने साईकिल ट्रैक सूट जूता आदि सामग्री से किया प्रोत्साहित

आल इंडिया यूनिवर्सिटी पावरलिफ्टिंग में शीघ्र प्रतिभाग करने वाली रेणुका गौतम को जिलाधिकारी ने साईकिल ट्रैक सूट जूता आदि सामग्री देकर किया गया प्रोत्साहित

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत किया जायेगा लाभान्वित

मीरजापुर 08 फरवरी 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा चुनार तहसील स्थित गांगपुर गांव निवासी स्टेट लेवल की वालीबाल प्लेयर व नेशनल लेवल की पावरलिफ्टिंग खेल में तमाम विपरीत परिस्थितियों के पश्चात भी स्थान पाने वाली, और आल इंडिया यूनिवर्सिटी पावरलिफ्टिंग मैं शीघ्र प्रतिभाग करने वाली रेणुका गौतम दुखद व संघर्षशील परिस्थितियों की मिली सूचना के पश्चात क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा किए गए पहल के फल स्वरुप कुछ जन सहयोगीयों द्वारा उपलब्ध कराई गई 32000/- (बत्तीस हजार) की धनराशि एवं साईकिल ट्रैक सूट जूता आदि सामग्री भेंट करते हुए बच्ची को प्रोत्साहित किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा बच्ची के माता पिता के देहांत की दुखद घटना जानने व दो छोटे भाइयों की मजदूरी करते हुए परवरिश करने वह स्वयं अपने एम0ए0 की पढ़ाई करने कहानी जानने के बाद जिलाधिकारी द्वारा बच्ची को गले लगाते हुए कहा कि यह बच्ची हम सभी के लिए प्रेरणा स्वरूप है, उन्होंने तत्काल संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि बच्ची के माता का दुर्घटना में हुई मृत्यु के पश्चात दी जाने वाली समस्त सरकारी सुविधाओं का लाभ अभिलंब उपलब्ध कराया जाए। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा बच्ची से कहा गया कि आप किसी भी समस्या आने पर अवगत करायें। वही जिला क्षय रोग विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा विभागीय दायित्वों का बखूबी निर्वहन करने के साथ-साथ इस बच्ची के उज्जवल भविष्य हेतु जाने वाली प्रयास के तहत बताया गया कि बच्ची अत्यंत गरीब श्रेणी की है जो स्वयं विद्यालय से मिलने के पश्चात दूसरे के खेतों में सौ डेढ सौ रुपए की मजदूरी करने को लाचार है लेकिन अब हम व हमारे कुछ अन्य सहयोगी इस बच्ची को मदद देते हुए ऐसा नहीं करनें देंगे बल्कि अब इसको खेल वह पढ़ाई क्षेत्र में आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास करेंगे।बच्ची के सहयोग में जनपद के पूर्व सीएमओ राजीव सिंघल द्वारा रू0 4000/- राजगढ़ सीएससी पूर्व प्रभारी डाॉ डीके सिंह द्वारा रू0 5000/- जनपद के पूर्व बीएसए श्री धीरेंद्र नाथ सिंह द्वारा रू0 5000/-, संत नगर थाना प्रभारी कमल टाउरी द्वारा रू0 2000/- वही जनपद के एक निजी निजी चिकित्सक जिन्होंने अपने नाम को गोपनीय रखने हेतु कहा उनके द्वारा रू0 10000/-, सीएमओ कार्यालय वरिष्ठ लिपिक श्री अमित सिंह द्वारा रू0 6000/- नगद रूप में तथा क्रिश्चियन हॉस्पिटल कछुआ द्वारा बच्ची को एक नई साइकिल एवं अ-उंतज मालिक शीतल प्रसाद गुप्ता द्वारा ट्रैक सूट व जूता एवं सीएचसी चुनाव प्रभारी डाॉ सुदीप सिंह द्वारा बच्ची को एक ट्रैकसूट भेंट करते हुए सम्मानित किया गया।
उक्त के अलावा वन स्टाप सेंटर पर कार्यरत श्रीमती पूजा मौर्या द्वारा बच्ची के दो छोटे छोटे भाइयों हेतु मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से लाभ दिलाने का वीणा उठाया गया। उक्त अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री अमरनाथ सिंह क्रिश्चियन हास्पिटल प्रबंधक शंकर रामचंद्र बजाज टीवी विभाग से अवध बिहारी कुशवाहा प्रदीप कुमार समी मोहम्मद अहमद आदि बच्ची के सम्मान में उपस्थित रहे।

ब्यूरो प्रमुख निर्मल दुबे – 7518211918

Related Articles

Back to top button