गोंडा : मतदान के 72 घण्टे पहले ही जनपद की सीमाएं होंगी सील – जिलाधिकारी नेहा शर्मा
गोण्डा : लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत आगामी 20 मई को जनपद में होने वाले मतदान के मद्देनजर जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा ने जनपद की अयोध्या तथा बस्ती के सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधित थाना प्रभारी निरीक्षकों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद की सभी सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बैरीकेटिंग की जाय, ताकि आने जाने वाले लोगों का कड़ाई के साथ जांच करना सम्भव हो सके, ताकि चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अनाधिकृत लोग कोई भी गलत कार्य न करने पायें।
वहीं निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश दिये हैं कि 72 घण्टे के पहले ही जनपद की सीमाओं को बैरीकेटिंग के माध्यम से सील कर पूरी गहनता के साथ जांच करने के बाद ही लोगों को जनपद की सीमा के अन्दर प्रवेश दिया जाय। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष नवाबगंज मनोज कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।