गोंडा : खेत में तार लगाने को लेकर हुआ विवाद, मारपीट और धमकी में मुकदमा दर्ज
![](https://shekharnews.com/wp-content/uploads/2022/06/shekhar-news-logo-2.png)
परसपुर, गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुंगही सकरौर में खेत की तारबंदी को लेकर हुए विवाद में मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित हरिहर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की मांग की है। हरिहर सिंह पुत्र भवानी प्रसाद सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बुधवार को दोपहर करीब एक बजे वह अपने खेत की फसल की सुरक्षा के लिए चारों ओर तार लगा रहा था। इसी दौरान गांव के विपक्षी पक्ष के लोग तार लगाने का विरोध करने लगे और उन्हें ऐसा करने से रोका। जब हरिहर ने इसका विरोध किया तो विपक्षियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी।
हरिहर के शोर मचाने पर गांव के कुछ लोग वहां पहुंचकर बीच-बचाव किया, जिसके बाद विपक्षी पक्ष के लोग धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने जान से मारने की धमकी का भी आरोप लगाया है।
इस मामले में परसपुर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि हरिहर सिंह की तहरीर के आधार पर राजू सिंह पुत्र महादेव सिंह और कुसुम सिंह पत्नी राजू सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और मामले की जांच की जा रही है ।