GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : वाहन की किश्तों का भुगतान न करने पर विवाद, कार मालिक को मिली जान से मारने की धमकी


परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहना वैशन पुरवा निवासी अंशु सिंह पुत्र गिरधारी सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी कार (UP 53 DT 9979) पप्पू कुमार पुत्र रामदयाल राय निवासी ग्राम मोहम्मद पोस्ट बभनान रोली भगवानपुर, जनपद वैशाली (बिहार) को 14 लाख 50 हजार रुपये में बेची थी। जिसमें से 6 लाख 50 हजार रुपये नगद उसी दिन दे दिए गए थे, जबकि शेष 8 लाख रुपये लोन की 33 मासिक किस्तों में देने का समझौता हुआ था। वाहन बिक्री का लिखापढ़ी 4 मार्च 2025 को अंशु सिंह के घर मोहना वैशन पुरवा में किया गया था। शुरुआत में विपक्षी ने पहली किस्त जमा की, लेकिन इसके बाद बाकी 32 किस्तें अब तक जमा नहीं कीं। जब अंशु सिंह ने बकाया राशि मांगी तो विपक्षी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और फोन काट दिया। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित अंशु सिंह की तहरीर के आधार पर पप्पू कुमार के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button