कारिडोर कार्य समयावधि में पूर्ण न होने पर जिलाधिकारी द्वारा व्यक्त की गई नाराजगी
कारिडोर कार्य समयावधि में पूर्ण न होने पर जिलाधिकारी द्वारा व्यक्त की गई नाराजगी।
मिर्जापुर :- विंध्याचल में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विन्ध्य कारिडोर कार्य पूर्ण करने के लिए पूर्व से जारी की गई समयावधि में कार्यदाई संस्था द्वारा अपेक्षित प्रगति न लाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये आगामी 10 मार्च 2023 तक परिक्रमा पथ, पक्का घाट मार्ग एवं न्यू0वी0आई0पी0 मार्ग, पक्का घाट पर निर्माणाधीन मुख्य प्रवेश द्वार को प्रत्येक दशा पूर्ण कराने का निर्देेश दिया। कोतवाली मार्ग पर बरतर तिराहा पर बनने वाले चार में से एक प्रमुख द्वार को छोड़कर बाकी तीनों मार्गो तथा परिक्रमा पथ व प्लाजा का निर्माणकार्य पूर्ण किया जाय। उन्होंने कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर वीरेन्द्र कुमार को निर्देशित करते हुए कहा की किसी भी स्तर पर अवरोध आने पर किसी भी समय अवगत कराये ताकि समय रहते उसका निस्तारण किया जा सकेें। जिलाधिकारी ने कहा कि पन्द्रह फरवरी तक प्लाजा का कार्य बीस फरवरी तक पक्काघाट मार्ग का कार्य तथा दस मार्च तक परिक्रमा पथ के बाहरी हिस्से का काम किसी भी तरीके से पूर्ण करें । उन्होने कहा कि विन्ध्य कारीडोर मा0 मुख्यमंत्री जी के विशेष प्राथमिकताओं में अतएव कारीडोर का निरीक्षण करने के लिये मुख्य सचिव व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा किया जा सकता हैं। इस दौरान कार्यदाई संस्था के अधिकारियों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।