GONDAकरनैलगंज परसपुर

गोंडा : जिलाधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते एस डी एम करनैलगंज जिलाधिकारी के आदेश पर नहीं हुई कार्रवाई

परसपुर गोंडा : मामला परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरैया का है यहां के निवासी महीधर शुक्ला ने विगत दिनों 27 जुलाई को जिलाधिकारी गोण्डा के समक्ष पेश होकर जालसाजों के जांचोपरांत मुकदमा दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया था जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में लिखा था कि नारायनपुर ललक निवासी राधेश्याम दूबे ने साक्ष्य छुपाकर अनुसूचित जाति के पट्टे की भूमि का बैनामा अपनी पत्नी रामावती के नाम करा लिया था विक्रेतागण बुधराम व केशवराम आदि अनुसूचित जाति के बिना परमीशन लिए राधेश्याम दूबे ने अपनी पत्नी के नाम बैनामा करा लिया था एवं विक्रय पत्र में लिखा है कि क्रेता व विक्रेता अनुसूचित जाति के नहीं हैं इस प्रकरण पर जिलाधिकारी गोंडा ने उपजिलाधिकारी करनैलगंज को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया था मगर दो माह बीत गए आज तक उपजिलाधिकारी द्वारा जालसाजों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई ।

Related Articles

Back to top button