
शेखर न्यूज़ के अनुसार सीतापुर जिले के लहरपुर में पंचम श्री रुद्र महायज्ञ विराट संत सम्मेलन रासलीला खष्टम दिवस की रात्रि बेला में कृष्ण सुदामा का चरित्र का संजीव प्रसारण बरसाना के कलाकारों द्वारा किया गया जिसे देख कर उपस्थित श्रद्धालु भावुक हो गए बृंदा वन के कलाकारों के द्वारा बड़ी ही सम्मोहक लीला का दर्शन कराया गया इस अवसर पर यजमान दिनेश पांडेय एवम् इस कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं आयोजक राम सुन्दर पांडेय जी नए कहा कि कल पूर्णाहुति , देवी भोज एवम् विशाल भंडारा होगा कल का मुख्य आकर्षण बृज कि लठ्ठमार होली फूलों कि होली के साथ कार्यक्रम के समापन किया जाएगा इस अवसर पर अखिल भारतीय राम राज्य परिषद भारत विश्व धर्म संघ के कार्यकर्ताओं सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति एवम् भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे
