GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : डीएम से मिलकर मुख्यमंत्री से मिलाने की मांग

परसपुर गोंडा : जनपद गोंडा में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री से मिलने के लिये समय मांगा है। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि 11 हजार कन्या पूजन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना है, यदि वह आते हैं तो विश्वविद्यालय के संबंध में प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री से मिलने का अवसर दिलाया जाय, जिससे विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर उनसे मांग की जा सके। शनिवार को जिलाधिकारी कर्नलगंज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित थीं, इस दौरान विश्वविद्यालय आंदोलन से जुड़े प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से मुख्यमंत्री से मिलने के लिए समय दिलाने की मांग की। जिला अधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल से कहा कि अभी मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निश्चित नहीं हुआ है। यदि मुख्यमंत्री आएंगे तो उनसे मिलाने का प्रयास किया जाएगा। जिलाधिकारी से मिलने वालों में बार एसोसिएशन गोण्डा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, तहसील बार एसोसिएशन कर्नलगंज के अध्यक्ष गोपाल जी तिवारी, विश्वविद्यालय बचाओ संघर्ष मोर्चा के संयोजक अरविंद पांडेय, परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, कर्नलगंज के वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद कुमार शुक्ला , इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह, सचिन सिंह सहित अन्य कई लोग शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button