
गोण्डा ( उमरी बेगमगंज ) : उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पकवान गांव निवासी आशुतोष सिंह (22)जनपद बहराईच के थाना क्षेत्र कैसरगंज के ग्राम उसरा में अपने मित्र से मिलने गया था । शुक्रवार को दोपहर में आशुतोष सिंह सरयू नदी में स्नान करने गया जहाँ नहाते समय नदी में डूबने लगा । शोर सुनकर उसका मित्र व अन्य लोग पहुचे और उसे नदी से बाहर निकाला गया । आनन फानन में उसे सीएचसी करनैलगंज ले जाया गया। जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। जहां पर बेटे की मौत सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।