
नीरज मिश्रा संवाददाता लखनऊ
काकोरी में JCB के नीचे दबा मिला युवक का शव, हत्या का आरोप
लखनऊ।काकोरी कोतवाली क्षेत्र के सकरा गांव में आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव जेसीबी (JCB) के नीचे दबा हुआ मिला। यह घटना घुरघुरी तालाब चौकी के सकरा कोथाहा इलाके की है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।सूचना मिलते ही काकोरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। शुरुआती सूत्रों के अनुसार, यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, जिसमें युवक को जेसीबी के नीचे दबाकर मारा गया है।
मृतक युवक की पहचान राज कश्यप (निवासी शेखसादी मोहल्ला काकोरी) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, राज कश्यप पेशे से जेसीबी ऑपरेटर था।
सूत्रों ने बताया कि सरकारी तालाब में मछली पालन के लिए किसी व्यक्ति ने पट्टा ले रखा था और वहां खुदाई का कार्य चल रहा था। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक का कुछ लोगों से पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसकी जेसीबी के नीचे दबाकर हत्या कर दी गई।पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और हत्या के पीछे के कारणों तथा इसमें शामिल व्यक्तियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।