GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : मुख्य चौराहे पर झुका बिजली का पोल बना खतरा, जिम्मेदार बेपरवाह

परसपुर ( गोंडा ) : नगर पंचायत परसपुर स्थित कर्नलगंज रोड पर मुख्य चौराहे के समीप 19 जुलाई की रात बेलसर मार्ग की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर एक खंभे से टकरा गया था जिसकी चपेट में आकर एक खंभा झुक गया है। एक माह बीतने के बाद भी अभी तक उसे ठीक नहीं कराया गया है। खंभे के सामने सब्जी की दुकान है जिससे दुकानदार और राहगीर दोनों खतरे की आशंका के चलते वहां से गुजरने में संकोच कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति कभी भी हादसे का कारण बन सकती है। वार्ड नंबर 6 के सभासद प्रतिनिधि रहमत अली ने बताया कि इस मामले को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन पावर कॉर्पोरेशन के कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द पोल को दुरुस्त कराया जाए ताकि राहगीरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Related Articles

Back to top button