लखनऊ में साइबर ठगों ने फिर से एक बड़े डॉक्टर को बनाया निशाना… 29.08.2024
लखनऊ।
लखनऊ में साइबर ठगों ने फिर से एक बड़े डॉक्टर को निशाना बनाया। 48 लाख की रकम ले ली l।
डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर 48 लाख रुपए की ठगी।
अलीगंज निवासी फिजिशियन डॉक्टर अशोक सोलंकी से हुई ठगी।
20 अगस्त को ठग ने फ़ेडेक्स कूरियर सर्विस मुंबई का कर्मचारी बता डॉक्टर को कॉल की थी।
ईरान से डॉक्टर सोलंकी के नाम पर आए पार्सल के बारे में बात की ।
पार्सल में जाली पासपोर्ट, लैपटॉप ,पेन ड्राइव और मादक पदार्थ होने की बात कही।
ठग ने बताया इस मामले कि मुंबई क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज है ।
ठग ने मुंबई के डीसीपी बने दूसरे ठग से डॉक्टर सोलंकी की बात कराई।
डीसीपी बने ठग ने डॉक्टर सोलंकी को स्काइप कॉल पर लिया।
बैंक खाते से करोड़ों रुपए के संदिग्ध लेनदेन की बात कह कर
डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट किया।
डॉक्टर के खातों की रकम चेक करने के लिए आरबीआई का खाता बताकर एक खाते में रकम ट्रांसफर कराई।
चेकिंग के बाद एक घंटे में रकम वापस ट्रांसफर करने का दिया झांसा।
आरबीआई का खाता जानकर डॉक्टर सोलंकी ने 48 लाख रुपए उस खाते में ट्रांसफर कर दिए।
एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटी लखनऊ साइबर पुलिस।