GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : सड़क से लेकर खेत तक छुट्टा पशुओं का आतंक, नष्ट कर रहे फसल , किसान परेशान

परसपुर , गोंडा : परसपुर ब्लाक क्षेत्र में आवारा पशुओं की हर तरफ भरमार है। यह दिन रात कीमती फसलो को चौपट कर रहे है और किसान परेशान है। भारी भरकम सरकारी रकम व्यय कर भले ही अनेक जगह गोआश्रय स्थलों की स्थापना की गई है, किन्तु हर गाँव में छुट्टा जानवरों की भरमार है। यह जानवर लहलहाती फसलों को बर्बाद करते है और किसानों की कोई सुनने वाला नहीं है। गांवों में बड़ी तादाद में आवारा पशुओं की संख्या में इजाफा होने से किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है जिससे किसानों में रोष व्याप्त है। आवारा पशुओं को खेतों में घुसने से रोकने के लिए किसानों को दिन-रात पहरा देना पड़ रहा है। दिन व रात्रि के समय भारी संख्या में पशुओं का झुंड खेतों में पहुँचता है। ये जानवर जिस भी खेत में घुस जाते है वहां खड़ी फसल को खाकर व रोंदकर नष्ट कर देते हैं। किसान लाठी डंडे लेकर आवारा पशुओं को खदेड़ते है किन्तु कुछ घंटो बाद वह घूमकर फिर खेती में आ जाते है। आवारा पशुओं के चलते खेती बबाँद हो रही है रात में जागकर किसानों को अपनी अपनी फसल रखवाली करना पड़ रहा है । किसानों का कहना है कि हर तरफ छुट्टा जानवरों की भरमार है, खेती करना और उसे बचा पाना अब काफी मुश्किल हो गया है । किसानों ने बताया कि मेरे विकासखंड परसपुर में गौशाला बनी है, जिसमे अव्यवस्था व्याप्त है। यहाँ इधर उधर मौजूद छुट्टा जानवर दिन रात फसलों को बर्बाद करते है।

Related Articles

Back to top button