उत्तरप्रदेश
Trending

50 हजार का इनामी बदमाश मनोज पुलिस मुठभेड़ में ढेर… 01.06.2024

मथुरा।
पुलिस कस्टडी से फरार हुआ 50 हजार का इनामी बदमाश मनोज पुलिस मुठभेड़ में ढेर ।

एसओजी और शेरगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुआ ढेर ।

मुठभेड़ में ढेर इनामी बदमाश का इलाके की महिलाओं में थी दहशत ।

शुक्रवार को दिन दहाड़े इनामी बदमाश जिला अस्पताल से हुआ था फरार ।

बिस्तर पर हथकड़ी और जूते छोड़कर पुलिसकर्मियों की आंख में धूल झोंक कर हुआ था फरार ।

आरोपी के फरार होने की सूचना पर पुलिस महकमें में मच गया था हड़कंप ।

मुठभेड़ में शुक्रवार रात को घायल होने के बाद फरार इनामी बदमाश मनोज को जिला अस्पताल में कराया गया था भर्ती ।

फरार बदमाश के दोनो पैरों में शुक्रवार को मुठभेड़ में लगी थी गोली ,फिर भी हो गया था फरार ।

शेरगढ़ थाने के गांव मई का रहने वाला हे शातिर बदमाश मनोज उर्फ उत्तम ।

जिला अस्पताल से फरार हुए बदमाश की तलाश में लगी थी कई टीम ।

एसओजी टीम ने जिला अस्पताल से पुलिस अभिरक्षा से फरार बदमाश मनोज की की थी घेराबंदी।

मुठभेड़ में ढेर इनामी बदमाश मनोज पर दर्ज थे कई मुकदमे ।

वृंदावन इलाके में हुई लूट के मामले में जेल में 10 महीने बंद रहने के बाद पैरोल पर बाहर आया था मनोज ।

मनोज के जेल से बाहर आने पर दहशत में थी गांव की महिलाएं।

थाना शेरगढ़ इलाके के सेही इलाके में गांव दलौता में हुई मुठभेड़।

Related Articles

Back to top button