
मथुरा।
पुलिस कस्टडी से फरार हुआ 50 हजार का इनामी बदमाश मनोज पुलिस मुठभेड़ में ढेर ।
एसओजी और शेरगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुआ ढेर ।
मुठभेड़ में ढेर इनामी बदमाश का इलाके की महिलाओं में थी दहशत ।
शुक्रवार को दिन दहाड़े इनामी बदमाश जिला अस्पताल से हुआ था फरार ।
बिस्तर पर हथकड़ी और जूते छोड़कर पुलिसकर्मियों की आंख में धूल झोंक कर हुआ था फरार ।
आरोपी के फरार होने की सूचना पर पुलिस महकमें में मच गया था हड़कंप ।
मुठभेड़ में शुक्रवार रात को घायल होने के बाद फरार इनामी बदमाश मनोज को जिला अस्पताल में कराया गया था भर्ती ।
फरार बदमाश के दोनो पैरों में शुक्रवार को मुठभेड़ में लगी थी गोली ,फिर भी हो गया था फरार ।
शेरगढ़ थाने के गांव मई का रहने वाला हे शातिर बदमाश मनोज उर्फ उत्तम ।
जिला अस्पताल से फरार हुए बदमाश की तलाश में लगी थी कई टीम ।
एसओजी टीम ने जिला अस्पताल से पुलिस अभिरक्षा से फरार बदमाश मनोज की की थी घेराबंदी।
मुठभेड़ में ढेर इनामी बदमाश मनोज पर दर्ज थे कई मुकदमे ।
वृंदावन इलाके में हुई लूट के मामले में जेल में 10 महीने बंद रहने के बाद पैरोल पर बाहर आया था मनोज ।
मनोज के जेल से बाहर आने पर दहशत में थी गांव की महिलाएं।
थाना शेरगढ़ इलाके के सेही इलाके में गांव दलौता में हुई मुठभेड़।