राजातालाब थाना क्षेत्र के कंठीपुर गांव के पास बदमाशों के आने की सूचना पर पहुंची वाराणसी एसओजी और राजातालाब पुलिस की टीम पर बदमाशों ने दागीं गोलियाँ
जवाबी फायरिंग में एक बदमाश हुआ घायल, दूसरा भागने में रहा सफल
एसओजी प्रभारी मनीष मिश्र और राजातालाब थाना प्रभारी अजीत वर्मा की टीम के साथ हुई मुठभेड़
घायल बदमाश को भेजा गया अस्पताल, मुठभेड़ की सूचना पर डीसीपी गोमती प्रमोद कुमार, एडीसीपी गोमती आकाश पटेल मौके पर है
घायल बदमाश का नाम अभी पता नही चल पाया है। साभार