GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : थमने का नाम नहीं ले रहे महिलाओं से जुड़े अपराधिक विवाद, मुकदमा दर्ज

परसपुर गोण्डा : थाना क्षेत्र परसपुर में पुलिस की लापरवाही के चलते महिलाओं से जुड़े आपराधिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे थाना परिसर में महिला फरियादियों की भीड़ आए दिन कम नहीं हो रही है। वहीं ग्राम मलाव डीहा की पीड़ित महिला वंदना शर्मा ने देवर गंगा प्रसाद शर्मा व देवरानी रचना शर्मा के विरुद्ध मारपीट मामले में केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि 26 जून को हिस्से की जमीन में बढ़कर मेड़ बांधने के विवाद को लेकर अभद्रता, जानमाल की धमकी देते हुए लाठी डंडे से पिटाई कर दी। वहीं ग्राम पण्डित पुरवा मरचौर की रहने वाली महिला राम कुमारी ने दो लोगों पर केस दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि 25 जून को बच्चों के विवाद में घर पहुँचकर अंकित मिश्रा, रजनी मिश्रा ने जाति सूचक गाली गलौज देते हुए लाठी डंडे से पिटाई कर दी। और जानमाल की धमकी देकर विपक्षी भाग गये। वहीं ग्राम भुरहवा कॉलोनी अकोहरी की रहने वाली दलित महिला पुष्पा देवी ने मारपीट मामले में गांव के ही पाँच लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रोड की गिट्टी घर पर फेंकने को लेकर विवाद बढ़ गया। और विपक्षियों ने जाति सूचक गाली गलौज देते हुए लाठी डंडे से पिटाई की व जानमाल की धमकी देते हुए चले गए । बचाने दौड़ी बहु मनीषा, छोटा लड़का बृजेश, नाबलिक बेटा अंतिम को चोटें आई। वहीं ग्राम चिंता पण्डित पुरवा की रहने वाली महिला कल्पना पाण्डेय ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि 27 जून की सुबह बैनामा शुदा जमीन पर निर्माण करा रही थी। तभी ससुर व पोते ने मजदूर को डाँटकर भगा दिया। अभद्रता, मारपीट व धमकी मामले में ससुर व पोता के खिलाफ मुकदमा किया गया है। इस बाबत परसपुर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि पीड़ितों के तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button