GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : पानी के निकास को लेकर विवाद, दूसरी घटना में पुराने रंजिश को लेकर गाली-गलौज व धमकी

परसपुर (गोंडा)। थाना परसपुर क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में कुल पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पहली घटना में ग्राम आटा खास निवासी जय नारायण सिंह पुत्र स्वर्गीय शिव कुमार सिंह ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि गांव के ही राम कुमार पुत्र माता बक्श सिंह और नंद कुमार उर्फ भोदू पुत्र राम कुमार ने प्रार्थी के घर के निकास का रास्ता जबरन बंद कर दिया। जब प्रार्थी ने इसका विरोध किया तो विपक्षियों ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लाठी-डंडा लेकर उसे मारने के लिए दौड़ा लिया, हालांकि वह किसी तरह जान बचाकर भागा। जाते समय विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं नौशहरा मोहल्ला निवासी चाँद बाबू पुत्र पीर मोहम्मद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह अपने घर से बाजार जाने के लिए बाहर निकला ही था कि मोहल्ले के ही रोज अली पुत्र सोहराब, सिराज पुत्र रोज अली और सिरताज उर्फ कैश पुत्र रोज अली ने पुराने विवाद को लेकर रास्ते में रोक लिया और उसे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए मारने के लिए दौड़ाया। प्रार्थी ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि दो अलग अलग मामलों में पीड़ितों की तहरीर के आधार पर कुल पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button