
परसपुर (गोंडा)। परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुरूदीन वाही हरदिहा सपौर निवासी मदन मोहन ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि उसका पुत्र शिवम बकरी खोलने गया था, तभी गांव के ही सुनील, चेतराम, राम शंकर और सोनू ने गाली-गलौज करते हुए उसके बेटे के साथ मुक्का, थप्पड़ और डंडे से मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर जब वह स्वयं व उसकी पुत्री खुशबू मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे, तो विपक्षियों ने उन्हें भी पीट दिया। हमले के बाद सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष शारदेंदु कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।




