गोंडा : पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद, सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

परसपुर (गोंडा)। थाना परसपुर क्षेत्र के ग्राम रिहारन पुरवा मरचौर में पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट और धमकी तक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने थाने पर पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर कुल सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पहले पक्ष के अभय मिश्रा ने थाने पर पुलिस को तहरीर देकर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनके हिस्से की पुश्तैनी जमीन पर विपक्षी कालिका प्रसाद मिश्रा, आनन्द कुमार मिश्रा, अभिषेक मिश्रा और अमरीश मिश्रा ने जबरन मिट्टी डालकर मेढ़ बांधनी शुरू कर दी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं, लाठी-डंडों से मारा-पीटा गया और जान से मारने की धमकी देकर आरोपी मौके से चले गए। वहीं दूसरे पक्ष के कालिका प्रसाद मिश्रा ने थाने पर पुलिस को तहरीर देकर दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि वे अपने हिस्से की भूमि पर मेढ़ बांध रहे थे, तभी विपक्षी कुबेरनाथ, शिवम और शिवा ने आकर उन्हें रोकने की कोशिश की और गाली-गलौज करते हुए मुक्का, थप्पड़ व लाठी-डंडों से मारपीट की। इस दौरान उनके बेटे अमरीश को भी पीटा गया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर सात नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।