
परसपुर (गोण्डा ) : थाना परसपुर क्षेत्र के ग्राम मिझौरा निवासी नागेन्द्र कुमार सिंह पुत्र कृष्ण कुमार सिंह ने थाने पर तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि ओम इंटर प्राइजेज नाम से उनका एग्रीकल्चर का कारखाना है। विपक्षी शिवबक्श यादव पुत्र हरिद्वार यादव निवासी ग्राम ऐली परसौली थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा उनके यहां से 11 लाख 79 हजार 500 रुपये का सामान ले गया था, जिसमें से केवल 7 लाख 50 हजार रुपये ही दिए। शेष 4 लाख 29 हजार 500 रुपये लंबे समय से नहीं दिए जा रहे हैं और विपक्षी लगातार टालमटोल कर रहा है। पीड़ित का आरोप है कि जब वह रुपये मांगने उनके घर गया तो उसने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहीं इस संबंध मे परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित नागेंद्र कुमार सिंह की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।