Election Updatesकरनैलगंज परसपुरगोंडा

गोंडा : नगर निकाय चुनाव में जीत हार की गणित लगाने का सिलसिला जारी

परसपुर गोंडा : नगर निकाय चुनाव में बूथ वार मतों के अंकों का जोड़ घटाव लगाने का दौर तेजी से चल रहा है। प्रत्याशी व उनके समर्थक मतों की गणित लगाने में मशगूल हैं। नवीन विस्तार वाले गांवों के मतदाताओं पर भाजपा प्रत्याशी के किस्मत का फैसला होगा। सभी की निगाहें ग्रामीण मतदाताओं के मतों पर टिकी है।

नगर पंचायत परसपुर के चुनाव में नए परिसीमन के बाद दो समुदाय के लोगों को अलग अलग बांट कर चुनाव लड़ने का प्रयास किया गया। मगर जनता ने सूझ बूझ दिखाते हुये उनके मंसूबे को फेल कर दिया। भाजपा प्रत्याशी वासुदेव सिंह ने मुस्लिम मतदाताओं में अपनी पैठ बनाने का पूरा प्रयास किया। वहीं सपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह भी हिंदू मुस्लिम परिवारों में अपनी पकड़ बनाकर वोट हासिल किया है।

जिससे नगर पंचायत परसपुर में चुनावी गणित लगा पाना काफी कठिन हो रहा है। इससे पूर्व परसपुर नगर पंचायत परसपुर में हिंदू मुस्लिम आबादी में काफी फासला था। मगर नये विस्तार के बाद दोनों के आबादी के बीच कुछ ही दूरी रह गई है। प्रत्याशियों ने हिंदू-मुस्लिम बांटकर चुनाव कराने का प्रयास किया । मगर मतदान के दिन परिस्थितियां बिल्कुल अलग दिखाई दी। जिससे यह कह पाना मुश्किल है कि जीत का सेहरा किसके सर पर बंधेगा। अब इसका फैसला आगामी 13 मई को होगा।

Related Articles

Back to top button