उत्तरप्रदेशलखनऊसीतापुर
Trending

महाबली के मंदिर और आश्रम पर हो गया कब्जा,प्रशासन मौन

( जांच के दायरे मे आया नवीन गल्लामंडी हनुमान मंदिर का बाबा सत्यपाल सिंह )


सीतापुर। महंत की मौत के बाद एक अराजकतत्व पाखण्डी ने बाबा का रुप धारण करके महाबली के मंदिर और आश्रम की जमीन पर कब्जा कर लिया चूंकि महाबली का मंदिर शहर के अन्दर हाइवे के किनारे था। इस कारण मंदिर का विस्तार कराने के बजाए बाबा ने मंदिर नी जमीन पर दुकानो का विस्तार कराना सुरु करावा दिया और मंदिर के विस्तार और सौन्दर्यीकरण को पूरी तरह से रोक दिया महाबली के भक्तों मे आक्रोश देखने को मिला पूजा पाठ की जगह बनाई गयी दुकाने जरूरत मंद को किराये पर देकर बाबा सत्यपाल सिंह वसूलता है

मोटी रकम । उन्हानें जिले के अधिकारियो से लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को शिकायती प्राथना पत्र भेजकर कुल स्थित से अवगत कराया गया है । महोली इलाके का एक पाखण्डी बाबा को पुलिस महकमे ने बंदी बनाकर जेल भेज दिया है लेकिन अब सत्यपाल सिंह महराज के नाम से दूसरा पाखण्डी बाबा नगर के अन्दर ही तैयार हो गया है जिस तरह से जानकारी मिली है उसके अनुसार यह बाबा सत्यपाल महराज मंदिर की गरिमा को न समझकर पैसा कमाने के मकड़जाल में फसा हुआ है और लगातार मंदिर और आश्रम की सम्पति को अपनी आमदनी का जरिया बनाता जा रहा है इस पाखण्डी बाबा पर आरोप है कि सम्पति का दुरूपयोग कर रहा है इस कारण जांच और कार्यवाही दोनो ही होनी चाहिए सीएम योगी आदित्यनाथ जी से की गई शिकायत में सत्यपाल सिंह को दबंग के साथ-2 बत्तमीज और पेशेवर बदमास किस्म का व्यक्ति कहा गया है वेष भूसा के साथ ही बाबा को पाखण्डी बताते हुए कहा गया है कि आमतौर पर यह व्यक्ति साधारण वस्त्रो मे रहता है लेकिन जब इस बाबा को ठगी करना होता है तो बाबा गेरुहे वस्त्र धारण कर ठगी करता है मंदिर दर्शनानन्द आश्रम जो मोहल्ला इस्माइलपुर मे स्थित जमीन पर कुछ अन्य अराजकतत्वो के साथ अपनी बदमाशी व गुन्डागर्दी के बल पर गैर कानूनी कार्य करता है मुख्यमन्त्री से की गई शिकायत मे ऐसे आरोप लगे हैं एक सप्ताह बीतने के बाद भी बाबा के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई और ना ही भू माफिया से आश्रम को खाली करवाया गया प्रशासन से यह सवाल बना हुआ है कि आश्रम भू माफिया से खाली करवा कर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के लिए कब अर्पित किया जाएगा जो दुकान किराए पर दी गई है कब खाली कराई जाएगी जो श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं उनके लिए रहने ठहरने की व्यवस्था कब की जाएगी जिम्मेदार अपनी कुंभकरण की नींद से कब जागेंगे अब देखना यह है कि खबर प्रशासन के बाद किराएदार व सत्यपाल सिंह बहरूपिया से आश्रम कब खाली कराया जाएगा शासन के द्वारा आश्रम पर कब्जा मुक्त कब किया जाएगा यह सवाल जनता के मन में कुरेद रहा है भारी भरकम जमीन होने के बाद भी मंदिर के बजाय हो रहा दुकानों का विस्तार

फोटो….

( मादक पदार्थों का सेवन करता पाखण्डी बाबा सत्यपाल सिंह )

पाखण्डी बाबा मादक पदार्थों का सेवन करता है ऐसा सीएम से की गई शिकायत मे कहा गया है शिकायत मे महाबली के मंदिर और आश्रम ना जिक्र किया गया है जिसकी जमीन और आश्रम पर यह बाबा कब्जा कर रहा है सवाल यह है कि क्या महाबली का भक्त सेवक मदिरा का सेवन कर सकता है? अगर यह बाबा महाबली का सेवक कहलाते हुए मादक पदार्थों का सेवन करता है तो इसे किसी भी कीमत पर उचित नहीं कहा जायेगा …………………..
……
दुकान व मन्दिर का फोटो
………………………….. पाखण्डी बाबा सत्यपाल सिंह को क्यो पड़़ गई अवैध असलहो की जरूरत

शिकायत में कहा गया है कि सत्यपाल सिंह अवैध हथियार रखता है अगर शिकायतकर्ता की शिकायत को माना जाय तो आखिर सत्यपाल सिंह के उपर ऐसा कौन सा खतरा मण्डरा रहा था कि उनको अवैध हथियार रखने की जरूरत पड़ गई अगर सत्यपाल सिंह अवैध हथियार रखते हैं तो यह खुलेआम अपराधी जैसे हो गये फिर बिना लाइसेन्स के हथियार रखना वैसे तो गैर कानूनी है और फिर जब अवैध हथियार सत्यपाल सिंह रखते हैं तो पुलिस के लिए यह पता लगाना आसान हो जाएगा कि इन अवैध हथियारो को दगाने के लिए कारतूस कहा से लाते हैं क्योंकि आमतौर पर असलहा व कारतूसो की खेप कहां से मिल रही है यह गंभीर विषय है अगर पुलिस प्रशासन ने इस पर गहनता से जांच नहीं की तो कभी भी कोई बड़ी वारदात हो सकती है फिर इसका जिम्मेदार कौन होगा।

नीरज मिश्रा शेखर न्यूज़
लखनऊ सीतापुर

Related Articles

Back to top button