उत्तरप्रदेश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न। ।।।शेखर न्यूज़ लखनऊ मंडल।।। शेखर सूत्रों के अनुसार सीतापुर जिले की तहसील लहरपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता डी एम सीतापुर अभिषेक आनंद जी ने की संपूर्ण समाधान दिवस में कुल चौहत्तर फरियादी आए जिसमें से 7 शिकायतों को जिलाधिकारी महोदय द्वारा मौके पर ही समाधान कराया गया तथा जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि कोई भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए सभी आए हुए फरियादियों की समस्याओं का जल्द समाधान करने का कार्य करे इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र जी सीएमओ सीतापुर डीडीओ सीतापुर एसडीम लहरपुर आकांक्षा गौतम जी तहसीलदार लहरपुर त्रिपाठी जी नायब तहसीलदार लहरपुर सीएचसी अधीक्षक तंबौर मनोज जी लहरपुर सीएचसी अधीक्षक बाजपेई जी मय स्टॉफ उपस्थित रहे शिक्षा विभाग के अधिकारी गण एवं पुलिस प्रशासन से लहरपुर, तालगांव,रेउसा एवम् सकरन थाना प्रभारी सहित लहरपुर राजस्व विभाग की लगभग सभी अधिकारी उपस्थित रहे एक फरियादी से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि डीएम सर अत्यंत मृदुल एवम् हम गरीबों वंचितों के मसीहा हैं उन्होंने कहा है कि आप की शिकायत का अति शीघ्र समाधान होगा अपराह्न 2 बजे सम्पूर्ण समाधान दिवस लहरपुर का समापन किया गया। धीरेश कुमार त्रिवेदी। ब्यूरो प्रमुखशेखर न्यूज़ लखनऊ मंडल हमारी प्रति पल की खबरे पढ़ने के लिए इंटरनेट पर टाइप करें www.shekhar news.comबने रहे सच के साथ

Related Articles

Back to top button