उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

काकोरी कोतवाली क्षेत्र में बियर की दुकान बंद करने को लेकर की गई आबकारी विभाग पोर्टल पर शिकायत।

राजधानी लखनऊ काकोरी कोतवाली क्षेत्र रेवरी गांव के रहने वाले पिंटू ने पोर्टल पर की शिकायत।

शिकायतकर्ता ने बताया बियर की दुकान देर रात तक खुली रहती है वह आसपास के बने होटल में भी अवैध रूप से बेची जाती है।

*बियर पीकर लोग देर रात करते हैं गाली गलौज जबकि आसपास के क्षेत्र में आबादी क्षेत्र है

बियर की दुकान उच्च अधिकारी संज्ञान में लेकर तत्काल प्रभाव से हटाने का कष्ट करें ताकि आसपास के लोग सुरक्षित रह सके।

मेन रोड से 220 मीटर की दूरी पर दुकान होनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है।

क्षेत्रीय प्रशासन की नहीं पड़ती नज़र 24 घंटे बिकती है बियर।

सूत्र क्षेत्रीय पुलिस भी नहीं करता कोई कार्यवाही शिकायत करता का आरोप सब को जाता है महीनवारी पैसा।

Related Articles

Back to top button