उत्तरप्रदेश
Trending
CMO डॉ बी पी सिंह और डॉ विनोद आर्य,हत्याकांड में एक दोषी और 2 अभियुक्त बरी, जबकि एक एनकाउंटर में हुआ था ढेर…..

लखनऊ
CMO हत्याकांड में एक दोषी और 2 अभियुक्त बरी
2 जुलाई को होगा मामले में सजा का एलान
सीबीआई के विशेष जज ने एक को दोषी करार दिया
विनोद आर्य और बीपी सिंह की हत्या हुई थी
CBI कोर्ट ने आरोपी आनंद प्रकाश तिवारी को दोषी माना
साक्ष्यों के अभाव में विनोद शर्मा, रामकृष्ण वर्मा बरी
2010 में डॉ विनोद आर्य की गोली मारकर हत्या हुई थी
साल 2011 में बीपी सिंह की बदमाशों ने हत्या कर दी थी
यूपी सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी
जांच के दौरान डिप्टी CMO योगेंद्र सिंह सचान की मौत हुई थी
CBI ने अंशु दीक्षित, आनंद प्रकाश तिवारी को शूटर बताया था
CBI ने विनोद शर्मा, रामकृष्ण वर्मा को भी बताया था शूटर
अंशु दीक्षित पेशी से भागते समय मुठभेड़ में हुआ था ढेर
करीब 6000 करोड़ का था एनएचएम घोटाला