
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से राज्य में भाजपा की सरकार बनने को लेकर दम भरा है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले राज्य में बिजली का राजनीतिकरण भी किया जाता था. कहा, ‘पहले कहा जाता था कि ईद और मुहर्रम पर बिजली होगी लेकिन होली, दिवाली पर नहीं,’ उन्होंने कहा कि आज इस प्रकार का कोई भेदभाव नहीं होता है. डबल इंजन वाली सरकार में लोगों को हर महीने विभिन्न वस्तुओं के साथ राशन की दोहरी खुराक मिल रही है. कुशीगनर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बयान दिया.