GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : इटियाथोक में चरमराई राशन वितरण व्यवस्था, करनैलगंज पूर्ति कार्यालय पर ताले ने खोली हकीकत

गोंडा। प्रदेश सरकार की पारदर्शी व्यवस्था के दावों के बावजूद इटियाथोक ब्लॉक में पूर्ति विभाग की लापरवाही खुलकर सामने आ रही है। करनैलगंज तहसील स्थित पूर्ति कार्यालय में अक्सर ताले लटकते रहते हैं, जिससे क्षेत्रीय कार्डधारक परेशान हैं। विभाग द्वारा झंझरी व पंडरी कृपाल के लिए नियुक्त निरीक्षक नियमित मौजूद रहते हैं, जबकि इटियाथोक के पूर्ति निरीक्षक सुनील दिवाकर अधिकांश समय जिला पूर्ति कार्यालय में बिताते हैं और करनैलगंज कार्यालय में उनकी उपस्थिति नाममात्र की होती है। ब्लॉक इटियाथोक क्षेत्र में अधिकतर उचित दर दुकानों पर न तो साइन बोर्ड लगे हैं और न ही स्टॉक प्रदर्शित किया जाता है। लोगों का कहना है कि यदि निष्पक्ष जांच कराई जाए तो 90 प्रतिशत दुकानों पर घटतौली सामने आ सकती है। स्थानीय चर्चाओं के अनुसार, कई कोटेदार खुद स्वीकार करते हैं कि उन्हें प्रतिमाह सुविधा शुल्क देना पड़ता है, जिससे गड़बड़ियों पर पर्दा पड़ा रहता है। तहसील करनैलगंज में नियुक्त कई निरीक्षकों के बावजूद पूर्ति कार्यालय नियमित रूप से नहीं खुलता। यह कार्यालय आमतौर पर शनिवार या किसी अधिकारी के आने पर ही खुलता है। 11 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 1 बजे जब मीडिया प्रतिनिधि सच्चाई जानने पहुंचे तो कार्यालय पर ताला बंद मिला, जिससे विभागीय कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। उपजिलाधिकारी करनैलगंज यशवंत राव ने बताया कि कार्यालय का खुलना सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। वहीं, जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा पत्रकार का नंबर ब्लैकलिस्ट किए जाने से उनका पक्ष लेना भी संभव नहीं हो सका।

Related Articles

Back to top button