GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : सीमेंट सप्लाई का झांसा देकर 3.96 लाख की ठगी

परसपुर (गोंडा) : बहराइच में सीसी रोड निर्माण के लिए आवश्यक सीमेंट की आपूर्ति का झांसा देकर एक सप्लायर से 3.96 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। सप्लायर ने आरोपी सेल्स मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का मामला दर्ज कराया है।

ग्राम सकरौर, परसपुर निवासी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि वे पीडब्लूडी के लिए सीमेंट सप्लाई का काम करते हैं। 14 फरवरी 2024 को, उन्होंने 43 ग्रेड सीमेंट की आपूर्ति के लिए गूगल पर एक सेल्स मैनेजर से संपर्क किया। सेल्स मैनेजर ने उन्हें वेंडर कोड खुलवाने और एक बार में कम से कम 1200 बैग सीमेंट खरीदने की शर्त बताई।

सेल्स मैनेजर ने 1200 बैग सीमेंट की कीमत 330 रुपये प्रति बैग तय की, जो कुल मिलाकर 3.96 लाख रुपये हुए। इनवॉइस और जीएसटी पंजीकरण की छाया प्रति मेल पर भेजने के बाद सेल्स मैनेजर ने रुपये ट्रांसफर करने की बात कही।

विजय प्रताप सिंह ने 14 फरवरी को तीन किस्तों में कुल 3.96 लाख रुपये आरटीजीएस के जरिए भेज दिए, लेकिन सीमेंट की आपूर्ति नहीं की गई। थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि विजय प्रताप सिंह की शिकायत पर आरोपी सेल्स मैनेजर सौरभ त्रिपाठी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button