गोंडा : मकर संक्रांति अवकाश के चलते प्री-बोर्ड परीक्षा में बदलाव, 15 की जगह अब 14 जनवरी को होगी प्री बोर्ड की परीक्षाएं


गोण्डा। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में कक्षा 10 एवं 12 की प्री-बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय गोण्डा द्वारा आंशिक संशोधन का आदेश जारी किया गया है। जनपद में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 12 जनवरी से विद्यालय स्तर पर प्रारम्भ हो चुकी हैं। इसी बीच मकर संक्रांति पर्व के अवकाश में परिवर्तन होने के कारण परीक्षा तिथियों में आंशिक बदलाव किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक गोण्डा द्वारा जारी आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन अनुभाग द्वारा मकर संक्रांति का अवकाश अब 14 जनवरी के स्थान पर 15 जनवरी घोषित किया गया है। अवकाश परिवर्तन को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि 15 जनवरी को प्रस्तावित प्री-बोर्ड परीक्षा अब 14 जनवरी को आयोजित कराई जाएगी। यह संशोधन जनपद के समस्त राजकीय, सहायता प्राप्त अशासकीय, मान्यता प्राप्त एवं वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी प्रधानाचार्यों एवं प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि संशोधित तिथि के अनुसार प्री-बोर्ड परीक्षा का संचालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और परीक्षा प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न कराई जा सके।


